Lucknow: बीए की छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका

Lucknow: बीए की छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका

लखनऊ (Lucknow) के नगराम थाना क्षेत्र में एक छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। ये पूरा मामला असली गढी गांव (Asli Garhi) का है। जहां एक बीए (BA) की छात्रा (Student) का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीणों को पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि, मृतक छात्रा का नाम नैन्सी यादव (Nancy Yadav) है। 

आपको बता दे कि, शव को खेत में देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया जिसके बाद ग्रामीणों ने फ़ौरन इस मामले की सुचना पुलिस (Police) को दी। सुचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा और मामले की जांच-पड़ताल करना शुरू कर दिया। 

परिजनों ने बताया कि, छात्रा सुबह घर से बाहर शौच के लिए निकली थी। साथ ही ग्रामीणों और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर डीसीपी-एडीसीपी (DCP-ADCP) सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे और पुलिस गहराई से मामले की जांच में लगी हुई है।